मोदीनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी दिनेश सिंघल को भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर व्यापारियों ने उनका एक समारोह में अभिनंदन किया।
बीआर फार्म हाउस में आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के तहत व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बोस, मेहराम चंदेरा, नगर महामंत्री डॉ. अनुज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गर्ग, कोषाध्यक्ष विशाल जैन द्वारा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल को माला पहनाकर व शॉल ओंढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव तिलक राज अरोड़ा ने कहा कि दिनेश सिंघल ने हमेशा व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ी है और उनके सुख-दुख में शामिल रहे हैं और व्यापारियों के छोटे-बड़े कार्यों में सहयोग करते रहे है, यही कारण है कि समाज का हर वर्ग उनका सम्मान करता है। भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि केंद्र में और प्रदेश में व्यापारी हित की सरकार हैं। मंच संचालन डॉ. अनुज अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुदेश जैन, अशोक सिंघल, अशोक शर्मा, प्रमोद सिंघल, नवीन अग्रवाल, नवीन जयसवाल, सुबोध जैन, गोविंद दास, विश्वदीप शर्मा, गुलशन नारंग, जतिन अरोड़ा, लक्ष्मीकांत गुप्ता, पवन चौधरी, संजीव वर्मा, दीपक, देवराज मित्तल, देवेंद्र चौधरी, दीपक गुप्ता, रोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार मंडल ने दिनेश सिंघल का किया अभिनंदन