पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन मनाया


मोदीनगर । विभिन्न संगठनों ने पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया ।
भाजपा द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल जी के जीवन से जुड़े अनेकों संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष डॉ अनिला सिंह आर्य व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने की। इस मौके पर डॉ नवेंद्र गौड, नवीन जयसवाल, अमितेज जैन, जयप्रकाश बंसल, आन्नद गोयल, शरणवीर काजला, देवेंद्र चौधरी, विमल शर्मा, दौलत राम जांगिड, संजीव शर्मा, नितिन जिंदल, हिमांशु थापर, अनिल सैन, आशीष कश्यप, अमर, महेश कश्यप, जीत सिंह, दीपक कर्दम, सतेन्द्र चौधरी, अजय सैन, प्रेम प्रजापति, रोहित सक्सैना, सौरभ गुप्ता, राहुल सिंघल, संदीप सक्सेना, प्रवीण गर्ग, दीपक पंडित, सतीश लाल दास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के तत्वावधान में पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रदेश महासचिव पंडित गजेंद्र शर्मा ,परिषद के  शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव त्यागी, जिला अध्यक्ष बोबी पंडित, जिला उपाध्यक्ष दीपक वत्स, प्रदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, संरक्षक गजेन्द्र कौशिक, पंडित मुकेश शर्मा, नितिन शर्मा, विक्की पंडित ,सनी पंडित, गौरव शर्मा, तुषार शर्मा, विशाल शर्मा दीपक व अंकित वत्स आदि  उपस्थित रहे । इसके  विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अटल जी के चित्र पुष्प अर्पित कर उनकी कविताओं को गुनगुनाया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अजय चौधरी, नगर उपाध्यक्ष  अमित कुमार, नगर संगठन मंत्री अनुराग शर्मा,  नगर सुरक्षा प्रमुख हिमांशु गर्ग व अन्य पदाधिकारी मोजुद रहे ।