मोदी शुगर मिल में ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली पर लगवायी गई रिफ्लेक्टिव टेप


मोदीनगर। कोहरे में वाहनों को दुर्घटना से बचाने के लिए मोदी शुगर मिल में गन्ने लेकर आने वाले ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गयी और टेप का महत्व भी समझाया। वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि अगर रिफ्लेक्टिव टेप के बिना वाहनों का संचालन किया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जायेंगी।
गत दिनों उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा अभियान सुगम पथ की शुरूआत की गई थी। जिसके तहत समय-समय पर अवैध ऑटों संचालन व अवैध पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मोदी शुगर मिल में आने वाले ट्रक व ट्रैक्टर आदि पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने का कार्य कराया गया, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। वही मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे करीब 10 ऑटों पर कार्रवाही की गई। उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय व यातायात पुलिस की इस कार्रवाही के बाद ऑटो चालकों में हडकंप मचा हुआ है। उधर दूसरी तरफ सुगम पथ अभियान द्वारा वाहनों पर लगवाये गये रिफ्लेक्टिव टेप को वाहन चालकों ने एक सराहनीय कदम बताया।