-श्रमिकों के इस शोषण के खिलाफ जल्द आंदोलन छेड़ा जाएगा
मोदीनगर। मोदी स्पीनिंग एंड वीविंग मिल्स कर्मचारी यूनियन संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक और पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा ने जिला प्रशासन और उप श्रमायुक्त गाजियाबाद पर श्रमिकों के शोषण का आरोप लगाते हुए जल्द ही इसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी है।
बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में रामआसरे शर्मा ने कहा कि मोदी कपड़ा मिल के मजदूरों को बंदी से लेकर अब तक का वेतन का मय ब्याज पैसा दिलवाने और मुफ्त आवास आवंटित कराने की मांग को लेकर गत सात दिसंबर को मिल के गेट पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरु करने की उन्होंने जिला प्रशासन के नोटिस दिया था। उसी के अनुरुप वह गत सात दिसंबर को अपने समर्थकों के साथ जुलूस के साथ मिल के गेट की ओर जा रहे थे लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हिटलरशाही दिखाते हुए उनका अनशन नहीं होने दिया और आश्वासन दिया था कि मजदूरों को उनके आवासों की रजिस्ट्री कराई जाएगी लेकिन प्रशासन अपने इस आश्वासन पर नहीं डटा और गत 22 दिसंबर से मिल से पुनः स्केप निकलना शुरु हो गया है। रामआसरे शर्मा ने कहा कि उनकी इस संबंध में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर व भाजपा के अन्य नेताओं से बात हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा किए बिना ही स्क्रेप निकालना जारी रखा तो वे जल्द ही इसके विरोध में बड़ा आंदोलन छेडेंगे। रामआसरे शर्मा का यह भी कहना है कि मिल प्रबंधन जिला प्रशासन और गुंड़ों की मदद से मिल से स्केप निकाल रहा है। और इसके एवज में श्रमिकों को कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों उप श्रमायुक्त द्वारा एक करोड़ का चौक जारी किया गया था जो बाउंस हो गया है। उन्होंने श्रम विभाग पर मजदूरों की रिकवरी पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है कि मोदी कपड़ा मिल से स्क्रेप निकालने के मामले में मिल प्रबंधन और मजदूरो के बीच कई बार विवाद उत्पन हो चुका है।
जिला प्रशासन और उप श्रमायुक्त श्रमिकों का शोषण कर भाजपा को बदनाम करने में लगे हैंः रामआसरे शर्मा