मोदीनगर। डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितु अग्रवाल ने किया।
ग्लोबल स्कूल के शिक्षक समारोह में स्कूल के प्रबन्धक मेघराज शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. एनपी सिंह तथा उपप्रधानाचार्या गुरमीत गुप्ता ने प्री. प्राईमरी विंग से अश्वनी राने एवं प्रिया पायल, प्राईमरी विंग से अलका त्यागी, जूनियर सेकेण्डरी विंग से छाया एवं सीनियर विंग से विकास भामा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लाइब्रेरी से पूजा सक्सैना, संगीत से रीता तोमर, खेल-कूद में सुमित को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ स्कूल के सहायक कर्मियों में राम अवतार एवं उषा को सहयोगी के रूप में अच्छा कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के समापनावसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एनपी सिंह एवं उप प्रधानाचार्या गुरमीत गुप्ता ने सभी शिक्षकों को पुरस्कार पाने पर बधाई दी एवं स्कूल के प्रबन्धक मेघराज शर्मा ने पुरस्कृत शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। अंत में स्कूल की उपप्रधानाचार्या गुरमीत गुप्ता को उनके 10 साल के कार्यकाल में स्कूल की उन्नति के लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. के.एन. मोदी ग्लोबल स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान